देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
दिनों दिन बढ़ती अनैतिक गतिविधियों से नगर की छवि गिरती जा रही है नगर में खुलेआम सट्टे का बाजार गर्म हो गया है गुरुवार को पुलिस की नजर सटोरियों पर टेड़ी हो गई सूचना पाते ही पुलिस ने अपनी टीम बनाकर सटोरियों पर दविश देना शुरू कर दी तथा जगह जगह सटोरियों की तलाश शुरू हो गई आखिर कार पुलिस के हाथ सटोरियों तक पहुंच ही गए तथा रामरतन अहिरवार को पुलिस ने सट्टा पर्ची सहित अपनी जकड़ में ले लिया तथा सट्टा आरोपी के पास से 730/ रुपए भी जप्त किए गए पुलिस ने सट्टा आरोपी के ऊपर धारा 4 का सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। सट्टा विरोधी अभियान मे शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमरसिंह निगम आर सतेंद्र लोधी शिवराज सिंह शैलेन्द्र सिंह सोलंकी शामिल थे।