– अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं का सम्मान कर उनके योगदान को किया याद
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं का सम्मान कर उनके योगदान को याद किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर की चिकित्सक एवं विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ अपूर्वा जैन थी।
कार्यक्रम के आरंभ होने पर विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर अपूर्वा जैन को सम्मानित करने के पश्चात विद्यालय की शिक्षिकाओं एवम महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया । अपने स्वागत उद्बोधन में श्री शर्मा ने बताया कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में समान काम, बेहतर वेतन एवं समान अधिकार को लेकर लगभग पंद्रह हजार महिलाओं ने सन 1908 में सड़क पर आंदोलन किया। सन 1910 में कोपहेगेन में महिलाओं का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ जिसमें इस दिन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ ने सन 1975 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की मान्यता दी तब से प्रति वर्ष 8 मार्च को महिला दिवस के रूप में मना कर समाज में महिलाओं के अमूल्य योगदान को याद करते हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अपूर्वा जैन ने कहा कि महिलाओं के समुचित विकास के बिना समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती । उन्होंने महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार एवं बच्चों के पोषण पर अपने व्याख्यान दिए। केंद्रीय विद्यालय द्वारा महिला सम्मान कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने भविष्य में विद्यालय में डेंटल कैंप लगाने की इच्छा जाहिर की। कार्यक्रम के संचालक मोहन मुरारी मिश्र ने महिला शक्ति से संबंधित काव्य पाठ किया । विद्यालय की शिक्षिका सुश्री पारुल ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।