देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
गुरुवार की रात में राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के चंदन पिपलिया के पास डंपर और बाइक की आमने सामने भिंडत हो गई। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सिलवानी थाने की पुलिस चौकी जैथारी के ग्राम चंदनपिपलिया में धान मिल के पास रात्रि लगभग 9:30 बजे डंपर और बजाज सीटी 100 बाइक की आमने सामने भिंडत में बाइक सवार गोलू राजपूत पिता मानसिंह राजपूत निवासी मेहगवा तहसील सिलवानी की मौके पर मौत हो गई है।
सूचना मिलने पर जैथारी पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को पीएम हेतु सिविल अस्पताल सिलवानी पहुंचाया। जिसका पीएम शुक्रवार सुबह किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।