मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
क्षेत्र के एक गांव में बारात में डांस करते समय हुई धक्का मुक्की को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसमें आठ लोगों ने छुरी और डंडों से पांच लोगों के साथ मारपीट की। सभी घायलों को सांची स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को रातातलाई सलामतपुर से सचिन अहिरवार की बारात ग्राम मांदा गई थी। बुधवार देर रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे बारात में डांस करते समय कुछ युवकों के बीच धक्का मुक्की हो गई। जिसने लड़ाई का रूप ले लिया।
बेसर कॉलोनी के लगभग 8 युवकों ने निवेश, शिवराज, सुमित, अमन और अंतिम निवासी रातातलाई के साथ छुरी, डंडों व लात घूंसों से मारपीट कर दी। निवेश के पीठ में छुरी भी मारी गई है। पुलिस ने फरियादी अमित अहिरवार की रिपोर्ट पर आरोपी गोविंद अहिरवार, गोलू अहिरवार, लक्ष्मीनारायण अहिरवार, दीपक अहिरवार सहित अन्य चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्जकर विवेचना में लिया है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post