गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
गुना । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया है बछड़े के शौच करने और बाथरूम की जगह नहीं थी तो कार्यकर्ता गुना पशु चिकित्सा केंद्र पर लाए जब गुना पशु चिकित्सा केंद्र में ऑपरेशन का मना कर दिया कि इसका इलाज यहां नहीं हो पाएगा तब नगर मंत्री राजेंद्र सिंह कुशवाहा जिला गौ रक्षक भरत रघुवंशी नगर गौ रक्षक दीपक चौहान द्वारा तुरंत भोपाल ले जाया गया रात को करीब रात के 8:30 डॉक्टरों ने बोला कि इसका इलाज आज नहीं हो पाएगा सुबह 9:00 बजे उसका ऑपरेशन किया जाएगा हम लोगों ने फिर वही रूके सुबह 9:30 बजे बछड़े का ऑपरेशन करवाया वह सक्सेसफुल रहा उसको लेकर हम गुना आए फिर उसके गांव छोड़ने गए बही ग्रामबासियो ने कहा की हमारा सभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फुल सहयोग किया उसके लिए सभी को धन्यवाद ।