सुरेन्द्र राजपूत
राजगढ़। म प्र जल निगम राजगढ़ व म प्र राज्य आजिविका मिशन राजगढ़ के संयुक्त रूप में बांकपुर-कुशलपुरा ग्रामीण जल प्रदाय परियोजना अंतर्गत आने वाले समस्त गाँव मे जितने भी समूह इस योजना से जुड़कर अपनी आजीविका में बढोतरी करना चाहते हैं उन सभी सदस्यों द्वारा इस एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया इसमे उनके कार्य,
उत्तरदायित्व,इनकम आदि समस्त जानकारी दी गई। इसमे म प्र जल निगम राजगढ़ से श्रीमती प्रियंका जैन प्रबंधक तथा श्री नरेश सिंह राजपूत प्रबंधनिदेशक ह्यूमन रिसोर्स फेडरेशन व विजय बिंजड़े परियोजना समन्वयक व रवि परमार टीम लीडर थे तथा म प्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खंड ब्यावरा से उद्यम विकास खंड समन्वयक श्री मेवाड़ा व युवा सलाहकार मधु साहू आदि उपस्थित थे।