एसडीएम के निर्देश पर राजस्व तथा नगर परिषद ने रोको-टोको अभियान के तहत 12 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है जिसको लेकर मंगलवार को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध के निर्देश पर शाम के समय नगर के बजरंग चौराहे पर तहसीलदार संजय नागवंशी, सीएमओ राजेंद्र शर्मा के द्वारा बिना मास्क लगाए दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 12 सौ। रुपए वसूले। प्रशासन ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वह लोगों को जागरूक करने के लिए रोको-टोको अभियान शुरू कर दिया है वही तहसीलदार संजय नागवंशी ने दुकानदारो तथा दुकान पर आने वाले ग्राहकों से मास्क लगाने का आग्रह किया। प्रशासन ने लोगो से कोरोना गाइड लाइन का पालन कर कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने का आग्रह किया है।