जबलपुर । खेलो इंडिया 2022 के खो-खो मुकाबले के दौरान यहां दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खो-खो स्पर्धा में दिल्ली और बंगाल टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। तभी दिल्ली और पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों के बीच अंक को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों का आरोप था कि रेफरी द्वारा उनके खिलाड़ियों को बार-बार आउट दिया जा रहा है, जबकि दिल्ली के खिलाड़ी आउट होने के बाद भी उन्हें आउट नहीं दिया जा रहा है । इस बात को लेकर पश्चिम बंगाल के कोच ने भी आपत्ति की। जिसके बाद माहौल गरमा गया और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर पुलिसकर्मियों ने आकर खिलाड़ियों और कोच को समझाया और विवाद को शांत कराया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.