अनुभूति इको कैंप में निबंध ,चित्रकला ,प्रश्नोत्तरी, के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
सुनील नायक बिनेका रायसेन
वन मंडल ओबैदुल्लागंज सामान्य अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिनेका कि परिसर नीलगढ़ सुरक्षा कैंप आयोजित किया गया जिसमें श्री एसके भारद्वाज अधीक्षक रातापानी अभ्यारण, मास्टर ट्रेनर सुश्री मितुल तिवारी जी एवं श्री नवल किशोर मालवीय जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वन परीक्षेत्र अधिकारी बिनेका रेंजर श्री तुलाराम कुलस्ते जी द्वारा 22 दिसंबर को शासकीय माध्यमिक शाला व हाई स्कूल बगासपुर के बच्चे तथा दिनांक 23 दिसंबर को शासकीय हाई स्कूल बिनेका की 130 बच्चों की सहभागिता के साथ वन भ्रमण कराया।

भ्रमण के दौरान वन्य प्राणियों के संरक्षण ,संवर्धन, एवं वन वर्धनिक कार्यों का प्रबंधन वन विभाग द्वारा कैसे किया जाता है बच्चों को समझाया गया। मास्टर ट्रेनर सुश्री मितुल तिवारी द्वारा नेचर ट्रेल और बच्चों को विभिन्न वृक्षों की पहचान ,उनकी औषधि गुण ,व्यावसायिक, उपयोग व पर्यावरणीय महत्व के बारे में बताया गया । नेचर ट्रेल में ही जल एवं मृदा संरक्षण हेतु वन विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यो जैसे – सासर निर्माण, बुरी बंधन ,तलाब ,स्टॉप डेम आदि मॉडल बनाकर दिखाया गया ।और तितलियों , पक्षियों व सर्पों के बारे में बताया गया। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने मैं वन एवं वन्य प्राणियों को क्या और कैसे योगदान है कि संबंध में विस्तार से समझाया गया।

रेंजर बिनेका तुलाराम कुलस्ते के द्वारा छात्र-छात्राओं को वनों का महत्व समझाते हुए अवगत कराया कि वन ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का संतुलन बनाए रखते हैं तथा बादलों के संघनन द्वारा वर्षा में वृद्धि ,नदियों को स्वास्थ्य, जल की सतत आपूर्ति भौतिक रासायनिक व ध्वनि प्रदूषण पर रोक आदि लाभ बताएं। छात्र-छात्राओं को वनों में पाए जाने वाली लघु वनोपज अग्नि से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। रेंजर तुलाराम कुलस्ते द्वारा शपथ दिलाई की( पेड़ पौधे लगाएं ,पर्यावरण बचाएं), एवं (हर छात्र छात्राएं शुभ कार्यों में पेड़ पौधे )आवश्यक लगाए।

वनरक्षक सूरत सिंह ठाकुर मैं नेचर ट्रेल मैं बनी पी आई पी एवं कैमरा ट्रैप के बारे में रोचक ढंग से बताया गया कि कैसे इनके उपयोग से वन्य प्राणियों विशेषकर बाघ एवं तेंदुए कि पग मार्ग की पहचान कर उसकी उपस्थिति का पता लगाते हैं कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें शासकीय माध्यमिक शाला , हाई स्कूल बगासपुर व शासकीय हाई स्कूल बिनेका के बच्चे प्रथम- नेहा कुशवाह, कुमकुम द्वितीय- निकिता, देव नंदवंशी तृतीय – राखी, प्रियांशी स्थान पर है बच्चों को पुरस्कार वितरण श्री एसके भारद्वाज अधीक्षक रातापानी अभ्यारण द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में रेंजर बिनेका श्री तुलाराम कुलस्ते जी, मास्टर ट्रेनर सु श्री मितुल तिवारी जी, श्री नवल किशोर जी सूरत सिंह ठाकुर, अखिलेश चौधरी जी कैलाश मालवीय जी जनपद सदस्य डूंगरिया सरपंच शासकीय माध्यमिक साला वाह हाई स्कूल बकासपुर से श्रीमती शैलेश जी वाह हाई स्कूल ज्योत्सना सिंह व हाई स्कूल बिनेका प्राचार्य ज्योति मालवीय जी, श्रीमती शोभना व्यास जी, श्रीमती मालती अजमेरा ,नीलगढ़ शिक्षक बदामी लाल, दशरथ जी चिलवाह ग्रामीण वन विभाग शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे