रिपोर्ट जे डी गोलानी नासागिर
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण की कल्याण जनता सहकारी बैंक का स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन कल्याण स्थित आचार्य प्रल्हाद केशव अत्रे रंगमंदिर मे केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया।
कल्याण जनता सहकारी बैंक के स्वर्ण जयंती के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए उन्होंने बैंकों से फ्लेक्स फ्यूल, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन सहित स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाले वाहन खरीदने वालों को कम ब्याज दरों पर कर्ज देने को कहा।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी जी ने कहा कि यह उनका सपना था कि डीजल और पेट्रोल पर चलने वाले वाहन अगले चार से पांच वर्षों में बंद हो जाएं।
उन्होंने कहा कि बैंकों को पिछले पांच वर्षों में विभिन्न मापदंडों पर उनके प्रदर्शन के आधार पर उद्योगों को रेट करना चाहिए और 24
घंटे के भीतर उच्च अंक हासिल करने वालों को लोन देना चाहिए, विश्वसनीयता और सद्भावना को जोड़ना 21वीं सदी में सबसे बड़ी पूंजी होगी
इस समारोह मे उल्हासनगर विधायक श्री कुमार आयलानी, विधायक श्री गणपत गायकवाड, उद्योगपती श्री महेश अग्रवाल, उद्योगपति श्री उद्धव रूपचंदानी, पूर्व विधयक श्री नरेंद्र पवार सहित अन्य अनेकों गणमान्य बैंक बोर्ड पदाधिकारी अधिकारी कर्मचारी पत्रकार गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
न्यूज सोर्स विधायक श्री कुमार आयलानी कार्यालय प्रेस नोट एवं मनोहर राजपाल