सुरेन्द्र जैन धरसीवा
क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत तुलसी में लाखों रुपये के विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया।
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलसी में कबीर आश्रम में अतिरिक्त कक्ष, काजी हाउस में अहाता निर्माण, नाली निर्माण, पुलिया निर्माण सहित लगभग 12 लाख रूपए के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।

सीजी मॉडल की चर्चा पूरे देश मे
भूमिपूजन समारोह में विधाययक अनिता शर्मा ने कहा कि विकास के मामले में सीजी मॉडल की चर्चा पूरे देश मे होती है उन्होंने कहा की जनता की मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और निश्चित आज छत्तीसगढ़ माडल पूरे देश में चर्चा हैं और

हमारी सरकार के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही हैं जिससे ग्रामीण जनों को विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर मिल रहे हैं निश्चित ही ग्रामीण जनों के लिए नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना हो जिससे आज महिलाएं एवं ग्रामीण जन इससे लाभान्वित हो रहे हैं और आर्थिक रूप से समृद्धि मिल रही है जो हमारी सरकार की सफलता हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, पप्पू राजेन्द्र बंजारे, ग्राम पंचायत सरपंच टुम्मन लाल धीवर, मिथलेश देवांगन, चंदूलाल धीवर, सुभाष कुर्रे, भागवत लहरी, सोम देवागन, जनक खेलवार, गंगाराम चेलक, प्रमोद साहू, नेतराम धीवर, द्वारिका साहू, मोतीलाल साहू, संतोष साहू, अकालू साहू घनश्याम देवागन, गिरवर देवांगन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।