रामलीला मेले में दौड़ेगी ट्रेन, मौत के कुए में देखने मिलेगा कमाल, बच्चे वेठेगे हेलीकॉप्टर में, झूलों में बैठकर लोग ले सकेंगे भरपूर आनंद
अनूठे आकर्षण का केंद्र रहेगा रामलीला मेला, होगी भगवान श्री गणेशजी की विधिवत स्थापना
सी एल गौर
रायसेन। नगर के रामलीला मैदान में ऐतिहासिक श्री रामलीला महोत्सव के आयोजन को लेकर धनारस शुरू होने से पहले बुधवार को मेला स्थल पर भगवान श्री गणेश की स्थापना और ज्ञान की देवी मां सरस्वती के विशेष आह्वान के साथ स्थापना की जाएगी और उनसे प्रार्थना की जाएगी की यह वर्षों से चली आ रही श्री रामलीला महोत्सव की परंपरा के आयोजन को सफल बनाने आशीर्वाद प्रदान करें । इसके पश्चात 15 दिसंबर गुरुवार से पुराने शहर के बड़ा मंदिर से विघ्नविनाशक भगवान श्री गणेश की शोभा यात्रा प्रारंभ की जाएगी जो कि तीपट्टा बाजार होते हुए राम जानकी मंदिर, पुराना कोतवाली के सामने से होते हुए भोपाल मार्ग से गंज बाजार होकर श्री रामलीला गेट से अंदर होते हुए श्री रामलीला मेला स्थल पर पहुंचेगी जहां भगवान श्री गणेश की विशेष महाआरती की जाएगी।इस संबंध में रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी एवं समिति के मीडिया प्रभारी सीएल गौर ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस बार भी ऐतिहासिक श्री रामलीला महोत्सव की शुरूआत भगवान श्री गणेश की परिक्रमा के साथ शुरू होगी नगर परिक्रमा में सभी धर्म प्रेमी उत्साह के साथ शामिल होंगे । उन्होंने बताया कि रामलीला मेले में आकर्षक झूलों के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए ट्रेन आ गई है जिसमें बच्चे आनंद ले सकेंगे इसके अलावा मौत का कुआं भी रामलीला मेला स्थल पर आ चुका है जिसे स्थापित करने की तैयारी जोर शोर के साथ मेला ग्राउंड पर शुरू हो गई है। इसके अलावा रामलीला मेला स्थल पर मिष्ठान भंडार की दुकान अन्य जनरल सामग्री से लेकर अन्य कई प्रकार की दुकान भी लगाई जा रही हैं, बॉम्बे का मीना बाजार से लेकर सुहाने मौसम में सॉफ्टी का आनंद लेने के लिए भी दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाना शुरू कर दिया है। रामलीला मंचन के लिए अपनी कला का अभिनय करने वाले रामलीला के सभी पात्रों द्वारा अंतिम चरण में तैयारी की जा रही है, सभी धर्म प्रेमियों से इस पुनीत आयोजन में अपना अभूतपूर्व सहयोग देकर इस रामलीला मेले के भव्य आयोजन को सफल बनाएं एवं धर्म का लाभ उठाएं।