17 नेशनल खेल चुकीं अंजना यादव, दुनिया के टॉप माउंटेन पर फहराएंगी तिरंगा, पर्वत दिवस पर मुख्यमंत्री के साथ किया पौधरोपण
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस पर विक्रम अवार्ड विजेता भगवान सिंह कुशवाह तथा अन्य पर्वतारोहियों के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में कदंब, बरगद और सारिका इंडिका के पौधे लगाए। इस दौरान पर्वतारोहियों में नीरज डहेरिया, सुश्री भावना डहेरिया, सर्वश्री भगवान सिंह, अंकित कुमार, आदित्य नारंग, सौरभ कुशवाह, रितेश, अमित कुशवाह,अमित विश्वकर्मा व रायसेन जिले के सेमरी दीवानगंज गांव की प्रसिद्ध पर्वतारोही अंजना यादव ने भी पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ बालिका संध्या चौहान ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। बालिका के पिता बृजेन्द्र सिंह चौहान तथा बहन कुमारी सानिध्या भी साथ थी। वहीं इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन से बीटेक इंजीनियरिंग करने वाली रायसेन जिले के छोटे से गांव सेमरी दीवानगंज निवासी अंजना यादव ने बताया कि में कबड्डी, तायक्वांडो, साफ्टबॉल, बेसबॉल, हँडबॉल में 17 नेशनल खेल चुकी हूँ। मैंने माउंट फ्रेंडशिप पीक 17346 फीट पूरा किया। इसके बाद माउंट एवरेस्ट बेस कैंप 17598 फीट, माउंट कालापट्टर पीक 18192 फीट और माउंट गोकू पीक 17929 फीट पर चढ़ाई पूरी की। फिटनेस के लिए 10 किमी. साइक्लिंग और 10 किमी. रनिंग करती है। नए साल पर अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर चढ़ेगी।