Let’s travel together.

बेगमगंज सोसाइटी और सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक ने मिलजुलकर हड़पी किसानों की 4 लाख रुपये की बीमा राशि

0 275

शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने नहीं की कोई दंडात्मक कार्रवाई

शिवलाल यादव रायसेन

तत्कालीन सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक समिति प्रबंधक बेगमगंज ने गोलमाल की थी बीमा की राशि
रायसेन। जिले में सहकारिता और सहकारी बैंकों में गड़बडझाले के कई मामले अभी तक अनसुलझे हैं ।कृषक सेवा समिति प्रबंधकों और सहकारी बैंकों के मैनेजर ने लाखों रुपए किसानों और शासन कीमत की राशि गबन कर हडप चुके हैं ।लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों ने अभी तक ना तो गड़बड़ी करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कोई जांच वकार्यवाही की और न रिकवरी की राशि वापस ली ।जिससे उनके हौसले बुलंद हैं ।वे जब चाहे वह गबन घोटाले कर लाखों करोड़ों रुपए की राशि गोलमाल कर देते हैं ।ऐसा ही एक मामला तत्कालीन बेगमगंज सहकारी बैंक और बेगमगंज सोसाइटी के प्रबंधकों ने किसानों की फसल बीमा की ₹4लाख रुपये की राशि हेराफेरी कर हड़प ली है। इस गबन के बड़े घोटाले की शिकायत किसानों ने कलेक्टर अरविंद दुबे सहित सहकारिता विभाग के सहायक उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह और कॉपरेटिव बैंक के सीईओ एनयूसिद्दीकी से की है ।इसके बावजूद भी गबन के मामले में अभी तक कोई जांच कार्रवाई क्यों नहीं की गई।वास्तव में यह जांच का और सोचनीय पहलू है यह हाईप्रोफाइल गबन घोटाले का मामला अभी तक उजागर क्यों नहीं किया है ।ऐसा लगता है कि इस गड़बड़ झाले के मामले से जुड़े अधिकारी कर्मचारी किसी राजनीतिक जनप्रतिनिधियों से संबंध रखते हैं ।शायद इसलिए जांच की फाइल कार्यवाही की दिशा में आगे नहीं बढ़ पाई। इस राजनीतिक दबाव के चलते अधिकारी भी इन पर कार्रवाई नहीं कर पाते हैं।ऐसे घोटाललेबाजों के कई मामले हैं ।जो फाइलों में दबे हुए हैं।ऐसा ही महाघोटाले का बड़ा मामला हिनोतिया महलपुर सोसायटी के घोटालेबाज प्रबंधक मनोज दुबे पर भी लाखों करोड़ों रुपए का घोटाले के आरोप हैं ।बताया जाता है कि इन्होंने सोसायटी के लाखों करोड़ों के प्लॉट अपने चहेतों को औने पौने दामों में गुपचुप तरीके से बेच डाले।वहीं खाद बीज सहित अमानत राशि में गबन किए हैं ।अधिकारियों ने उन पर देवनगर थाने में आईपीसी 420 सहित अन्य धाराओं की एफ आई आर दर्ज करा दी है ।आखिर इनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी ।फिलहाल इस गबन के मामले में भी राजनैतिक पेंच उलझा हुआ है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     गैरतगंज के 11 एवं सांची के 8 सहित 19 आंगनबाड़ियों को भवनों की सौगात     |     हर वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर है मप्र सरकार – विधायक डा. प्रभुराम चौधरी     |     उप कारागार बरेली में योग एवं ध्यान कार्यक्रम आयोजित     |     स्वास्थ्य राज्यमंत्री  जनकल्याण शिविर में हुए शामिल     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |     रायसेन की रामलीला :: श्री राम सीता विवाह प्रसंग की अति सुंदर प्रस्तुति     |     सलामतपुर चौराहे के पास बस और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, 9 यात्री लोग घायल विदिशा रेफर     |     दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ रंगारंग समापन,जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस सेमिनार को बनाया ऐतिहासिक     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811