भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने गुजरात में कारपेट बोम्बिंग मिशन के तहत सांसद डॉ. के पी यादव को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी.
पार्टी के निर्देश पर गुजरात चुनाव के प्रथम चरण के लिए सांसद यादव गुजरात रवाना
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के प्रथम चरण की 89 विधानसभाओं में पार्टी को जिताने के लिए केंद्रीय नेताओं तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को लेकर कारपेट बोम्बिंग मिशन शुरू किया है।जिस के तहत गुना शिवपुरी अशोक नगर सांसद डॉ केपी यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के निर्देश पर सांसद डॉ केपी यादव गुजरात में 18 नवंबर से 20 नवंबर तक अपना डेरा डालेंगे। मध्य प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता व प्रवक्ता सांसद डॉ केपी यादव की अमरेली जिले की धारी विधानसभा जैसी महत्वपूर्ण विधानसभा के साथ इससे लगी अन्य विधानसभाओ पर चुनावी ड्यूटी लगाई गई है। पार्टी मुख्यालय से निर्देश प्राप्त होते से ही सांसद डॉ केपी यादव अपने संसदीय क्षेत्र मे सारे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम निरस्त करते हुए गुजरात रवाना हो गए। जहा वे चुनावी रण में पार्टी को जिताने के लिए प्रण- प्राण से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुटेगे।