सलामतपुर पुलिस को 4 स्थाई वारंटी पकड़ने में मिली सफलता
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
थाना पुलिस ने ऐसे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जो 2 मामलों जिनमें एक हेडकांस्टेबल को धक्का देकर थाने से भागने और दूसरा तार चोरी के मामले में 9 साल से फरार चल रहा था। इसके साथ ही अन्य दो वारंटियों को भी सलामतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी अदिति सक्सेना के मार्गदर्शन में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में कार्य योजना बनाकर अवैध शराब विक्रेताओं, अवैध शस्त्र रखने वाले, काफी अर्से से फरार बदमाशों, स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु कार्य योजना एवं मुहिम चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी कड़ी में सलामतपुर पुलिस ने थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें एसआई जीएस तोमर, प्रधान आरक्षक साजिद खान, गणेश सिंह, शेर सिंह, तेज सिंह एवं आरक्षक शशांक दीक्षित शामिल हैं। थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि 2014 से दो मामलों में फरार आरोपी भूरा उर्फ कासिम पुत्र सलाम खान निवासी चरनार थाना अहमदपुर जिला सीहोर भोपाल के करोंद चौराहा क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने भोपाल पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ एक्सीडेंट में मामले में 9 साल से फरार स्थाई वारंटी अजय चौकसे पुत्र स्व. कोमल प्रसाद चौकसे उम्र 32 वर्ष निवासी लोहांगी मोहल्ला विदिशा और 34 आबकारी एक्ट में डेढ़ साल से फरार स्थाई वारंटी आकाश यादव पुत्र बबलू यादव 21 वर्ष निवासी शुक्ला कालोनी सलामतपुर को लालघाटी भोपाल से गिरफ्तार किया। और एक अन्य स्थाई फरार वारंटी सलीम खान पुत्र जमाल खान निवासी मैदा मिल के सामने अर्जुन नगर भोपाल जो 4 साल से गोवंश अधिनियम के मामले में फरार था को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।
इनका कहना है-
4 फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। इनमें 1 आरोपी तो थाने से भागने व तार चोरी के 2 मामलों में 2014 से फरार था। जिसको बड़ी मुश्किल से घेराबंदी कर भोपाल से गिरफ्तार किया है। सभी वारंटियों को रायसेन न्यायालय में सोमवार के दिन पेश किया गया है।
-देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर