देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सीएम जनसेवा अभियान में वार्ड नं 7 मंदिर के पास हितग्राहियों को लाभान्वित करने किया शिविर का आयोजन गया।
जिसमे पीएम स्वनिधि 2, कर्मकार मंडल 2, संबल 2.0 योजना 7, उज्ज्वला योजना 2, वृद्धावस्था पेंशन 3 आवास योजना निर्माण कार्य 2 आवेदन प्राप्त हुए। नगर परिषद सिलवानी द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का शिविर आयोजित किया जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति रेशु विभोर नायक, विधायक प्रतिनिधि विभोर जैन, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोनू मताम्बर पार्षद प्रतिनिधि सफीक उल्ला पार्षद हफ़ीज़ मंसूरी ,पार्षद प्रतिनिधि मोहन साहू पार्षद प्रतिनिधि बाबूलाल जी पार्षद लखन मेहरा, पार्षद अज़ीम कुरैशी, पार्षद समीम काज़ी , शिविर के सेक्टर अधिकारी राकेश सोनोरिया, एवं ब्रजेश शर्मा, नगर परिषद सीएमओ सुनील जैन, परिषद कर्मचारी धर्मेन्द्र गुप्ता, निखलेश राय, रामशंकर दीक्षित, दीपक साहू, देवेंद्र रघुवंशी, आरिफ खा, मुकेश नामदेव, सीताराम साहू ,राहुल ,शिवम संजीव कलोसिया, नफीश खान, जमील खान, अमित यादव उपस्थित रहे।