Let’s travel together.

पोषण की घंटी, कुपोषण से छुट्टी अभियान के साथ पोषण माह की हुई शुरुआत

0 92

जिला प्रशासन के साथ मिलकर ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन ने की पहल

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

शिवपुरी जिले में पोषण माह के अवसर पर ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन (बीएनएफ) ने जिला प्रशासन के साथ ग्राम सुरवाया में आयोजित एक कार्यक्रम में पोषण की घंटी, कुपोषण से छुट्टी अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में प्रतिभागिता और व्यवहार में परिवर्तन को प्रोत्साहित कर पोषण के स्तर में सुधार लेकर आना है।
इस कार्यक्रम में उन महिला परिवर्तनकर्ताओं (बीएनएफ सुपोषण सखी), आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं तथा माताओं को अपने गांव में कुपोषण को कम करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि मुझे जिले को कुपोषण मुक्त करने के लिए ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन के सहयोग एवं इन संगठित प्रयासों का प्रभाव को देखकर खुशी हो रही है। पोषण की घंटी, कुपोषण से छुट्टी एक विशेष अभियान है, जो लोगों की भागीदारी बढ़ाएगा और समुदायों के बीच पोषण के बारे में जागरुकता बढ़ाकर कुपोषण को कम करेगा।
श्री विजय वाधवानी, सीएसआर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शिवपुरी जिले में कुपोषण को कम करने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय साझेदारों के साथ किए जा रहे विभिन्न प्रयासों एवं अभियानों के बारे में जानकारी दी।

एक साल में 1500 से ज्यादा चिन्हित कुपोषित बच्चों और 500 किशोरियों को कुपोषण मुक्त किया-
इस परियोजना की गतिविधियां महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग और अन्य साझेदारों के साथ गठबंधन में क्रियान्वित की जाती हैं। शिवपुरी और ग्वालियर में 100 से ज्यादा गाँवों/ झुग्गियों में 300 से ज्यादा प्रशिक्षित सुपोषण सखियों के साथ सहयोगात्मक प्रयासों से पिछले एक साल में 5 साल से कम उम्र के 1500 से ज्यादा चिन्हित कुपोषित बच्चों और 500 किशोरियों को कुपोषण मुक्त किया गया है।
शिवपुरी में आए परिवर्तन के बारे में देवेंद्र सुंद्रियाल, डीपीओ, शिवपुरी ने कहा, इस परियोजना से हमने जो सकारात्मक परिणाम हासिल किए है उसका मुख्य कारण अच्छा तालमेल और सबकी सहभागिता है। ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन के सहयोग से हम इस दिशा में आगे कदम बढ़ा रहे हैं और जागरुकता बढ़ाने तथा सकारात्मक व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए पोषण की घंटी, कुपोषण से छुट्टी अभियान शुरू कर रहे है।
इस अवसर पर ब्रिटानिया इंडस्टीज़ लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया, ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन की परियोजना का मुख्य उददेश्य बच्चों, किशोरियों और महिलाओं में कुपोषण को दूर करना है। शिवपुरी में हमारे प्रयासों द्वारा बच्चों के कुपोषण में 60 प्रतिशत कमी और किशोरियों में 42 प्रतिशत कमी लायी गई तथा ग्वालियर में क्रमशः 45 प्रतिशत और 29 प्रतिशत कमी लाने में सफलता मिली।

महिलाओं को सक्रिय साझेदारी के लिए प्रोत्साहित किया-

मध्यप्रदेश में ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन को कुपोषण कम करने में सबसे बड़ी सफलता मिलने का कारण यह है कि हमने अपनी रणनीतियों को स्थानीय वातावरण में समायोजित किया, महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की नीतियों व कार्यक्रमों का अपने परियोजनाओं में समावेश किया, साथ ही समुदाय की महिलाओं को सक्रिय साझेदारी के लिए प्रोत्साहित एवं सशक्त किया, जिससे परियोजना का प्रभाव कई गुना बढ़ गया। इन जिलों में कुपोषण से मुक्ति पर केन्द्रित प्रयासों को आगे ले जाने के लिए हम अपनी पहुँच 30,000 से बढ़ाकर 65,000 लाभार्थियों तक कर रहे हैं, ताकि ज्यादा बच्चों, किशोरियों और महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कहानी नल जल योजना की:: सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने में ही समय गुजर जाता है अन्य काम होते हैं प्रभावित     |     तीन महीने बाद फिर दिखा कुलहड़िया नर खेड़ा के जंगल में दो शावको के साथ तेंदुआ     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत निनोद में शिविर का आयोजन      |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811