Let’s travel together.

डिजिटल नशे के खिलाफ नन्हे योद्धा: SSRVM Preschool, उषा नगर, के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से जगाई अलख

0 255

इंदौर।आज के दौर में जहाँ बचपन मोबाइल की स्क्रीन में सिमटता जा रहा है, वहीं इंदौर के श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर (SSRVM Preschool, Usha Nagar) के नन्हे विद्यार्थियों ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। रंजीत हनुमान रोड स्थित विश्राम बाग में हर शनिवार ये बच्चे ‘नुक्कड़ नाटक’ के माध्यम से समाज को मोबाइल के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
अभियान की मुख्य बातें:
नन्हे कलाकारों का अनूठा प्रयास: SSRVM के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने अभिनय से दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि मोबाइल की लत बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए कितनी घातक है।
यह अभियान नियमित रूप से रंजीत हनुमान रोड स्थित विश्राम बाग में आयोजित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक अभिभावकों और बच्चों तक यह संदेश पहुँच सके। इस संस्था का उद्देश्य बच्चों में holistic development के साथ साथ बच्चों को गैजेट्स की दुनिया से बाहर निकालकर ‘मैदानी खेल’ और ‘संस्कारों’ की ओर वापस लाना है।

संस्था की प्राचार्या डॉ मोनिका जैन के अनुसार, मोबाइल स्क्रीन के कारण बच्चों में एकाग्रता की कमी और व्यवहार में चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है। ऑटिज्म जैसी स्थिति भी पैदा हो रही है. नुक्कड़ नाटक के जरिए हम अभिभावकों को यह समझा रहे हैं कि बच्चों को मोबाइल नहीं, बल्कि अपना कीमती समय दें। SSRVM Preschool का यह प्रयास बच्चों को सामाजिक और संवेदनशील बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उद्यान में मौजूद नागरिकों और अभिभावकों ने बच्चों के इस प्रयास की जमकर सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने अपने बच्चों के स्क्रीन टाइम को सीमित करने और उन्हें प्रकृति के करीब लाने का संकल्प लिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811