Let’s travel together.

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित ‘कालेज चलो अभियान’ के अंतर्गत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जाना उपलब्ध सुविधाओं और विशेषताओं को

0 34

भोपाल ।बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , भेल क्षेत्र का एकमात्र शासकीय महाविद्यालय जिसमें कला ,वाणिज्य और विज्ञान तीनो संकाय में स्नातकोत्तर स्तर तक सहशिक्षा प्रदान की जाती है .यहां पर्यटन और होटल प्रबंधन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बायोटेक्नोलॉजी, जैसे रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम संचालित हैं.वाणिज्य और राजनीतिविज्ञान में पीएच.डी.हेतु शोध,स्मार्ट क्लास ई-लाईब्रेरी, ओपन जिम ,एन एस एस, एन सी सी ,स्पोर्ट्स आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उक्त जानकारी भेल क्षेत्र में संचालित- प्रगतिशील हायर सेकेंडरी स्कूल पिपलानी भेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंदनगर, बोनीफाइ कोएड हायर सेकेंडरी स्कूल अयोध्या बायपास, सेंट जेवियर कोएड स्कूल, डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल पिपलानी, कॉर्मल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, सेंट थेरेसा गर्ल्स स्कूल पिपलानी, सागर पब्लिक स्कूल साकेतनगर और महात्मा गाँधी हायर सेकेंडरी स्कूल बरखेड़ा में भेल कालेज के प्राध्यापकों के दलों ने कालेज चलो अभियान के अंतर्गत पहुंचकर दीं .साथ ही यह भी बताया कि नियमित विद्यार्थियों को पात्रता होने पर पोस्ट मेट्रिक ,सेन्ट्रल सेक्टर ,गांव की बेटी,प्रतिभा किरण ,मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी, मुख्यमंत्री जनकल्याण,और आवास योजनाओं का लाभ भी मिलता है .

महाविद्यालय में नियमित प्रवेश शुल्क न्यूनतम है और आध्यापन व मार्गदर्शन हेतु क्वालीफाइड स्टाफ है ,स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना और एलमनाई एशोसियेशन विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही हैं प्राचार्य डा.संजय जैन ने बताया कि विद्यार्थी केन्द्रित -राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020लागू होने से अब विद्यार्थियों को विषयों की विविधता के विकल्प और भारतीय ज्ञान परंपरा को निकट से जानने एवं व्यक्तित्व विकास व चरित्र निर्माण के अवसर इस कालेज में मिल रहे हैं 12जनवरी 2026से भेल क्षेत्र के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को ,भेल कालेज में भ्रमण कराया जाएगा. जिससे आगामी सत्र में इस महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं की मानसिकता बन सकें ।

कालेज चलो अभियान उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित ‘कालेज चलो अभियान’ के अंतर्गत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जाना उपलब्ध सुविधाओं और विशेषताओं को डा अनुराधा दुबे व उनकी सहयोगी प्रो प्रतिभा डेहरिया एवं डा अर्चना शर्मा ने सक्रिय सहभागिता कर इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका- ‘सर्जना’ भी इन स्कूलों को उपलब्ध कराई गई, जिसमें महाविद्यालय की उपलब्धियाँ तथा विभिन्न प्रकार की सभी शैक्षणिक और शैक्षणेत्तर गतिविधियों का विवरण समाहित है । इस अभियान से भेल क्षेत्र के स्कूलों में प्राचार्य एवं स्टॉफ का बहुत सहयोगात्मक रवैया रहा तथा अभियान की प्रशंसा करते हुए उन्होनें कहा कि जो जानकारियाँ महाविद्यालय जाने पर मुश्किल से मिलती थी, वे सभी जानकारी सहज ही हमारे स्कूल में उपलब्ध हो गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811