– शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र का मामला
– शादीशुदा युवती का युवक से एक साल पहले परिचय हुआ
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के करैरा में एक मामला सामने आया है जिसमें शादीशुदा युवती से दोस्ती की और फिर अपने साथ फोटो खींच लिए। फोटो को वायरल करने की धमकी देकर युवक ब्लैकमेल करने लगा। युवती से 5 लाख रु. की मांग रखी। करैरा थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पति और बच्चों को खत्म करने की धमकी दी-
पुलिस ने बताया है कि इस मामले में शादीशुदा युवती ने करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि न्यू तहसील के पीछे करैरा निवासी सम्राट जाटव पुत्र राजेंद्र जाटव से एक साल पहले दोस्ती हुई थी। सम्राट से बातचीत होने लगी। सम्राट ने खुद के साथ मेरे फोटो खींच लिए। सम्राट ने शाम 5 बजे कॉल करके धमकी दी कि मुझे 5 लाख रु. दे नहीं तो तेरे फोटो वायरल कर दूंगा। अगर तूने पैसे नहीं दिए तो तेरे पति और बच्चों को खत्म कर दूंगा।
ब्लैकमेल करने वाले पर मामला दर्ज कर , किया गिरफ्तार-
पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले सम्राट जाटव पुत्र राजेन्द्र जाटव के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। ब्लैकमेल करने वाले सम्राट को गिरफ्तार कर लिया है।