Let’s travel together.

मोहम्मद रफ़ी साहब की 101वीं जयंती पर “यादें रफ़ी ” संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न

0 84

सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट

भोपाल। हिंदी फ़िल्म संगीत के स्वर्णिम युग के महान गायक मोहम्मद रफ़ी साहब की 101वीं जयंती के अवसर पर भोपाल के रवींद्र भवन, अंजनी ऑडिटोरियम में भव्य संगीतमय कार्यक्रम “यादें रफ़ी” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एंजल म्यूज़िकल ग्रुप एवं सर्वानंद शैक्षणिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा, मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में इं. आशु ( आयोजक व गायक)प्रदीप शर्मा (सह-आयोजक)विपिन शर्मा (कार्यक्रम समन्वयक)इं. राजीव श्रीवास्तव (सह-आयोजक)अजीत सक्सेना ( चेयरमैन, सर्वानंद) की प्रमुख भूमिका रही

 

कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में आई.पी. कुलश्रेष्ठ, उमाकांत दीक्षित, किरण शर्मा, विनोद मिश्रा, सुधीर शर्मा, यूको बैंक के जोनल मैनेजर, मनीष विजयवर्गीय, यदुवर जी, अभिनेता सुनील सोन्हिया संजय व्यास, निवेदिता व्यास, सुरेश गर्ग, विजय सक्सेना, किशोर पाठक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेइस कार्यक्रम में रफ़ी साहब के अमर गीतों के माध्यम से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में शहर के नामचीन गायक गायिकाओं इं. आशु, विपिन शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुषिल कैथिल, संजय तिवारी, मधु चौधरी, रघुवीर उबेजा जी, ईशान जैन, शैलेश जी, अवतार मेहरा, संगमित्रा, डॉ. टी.एन. दुबे, डॉ. तनिषा कुलश्रेष्ठ, फाल्गुनी, सुनील सोन्हिया सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को रफ़ी युग की मधुर स्मृतियों में डुबो दिया।

कार्यक्रम में “एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों”, “शिर्डी वाले साईं बाबा”, “रुख़ से ज़रा नक़ाब उठाओ”, “ये मेरा प्रेम पत्र पढ़ कर”, “मेरे मितवा मेरे मीत”, “चुरा लिया है तुमने जो दिल को”, “गर तुम भुला न दोगे”, “ओ दिलबर जानिये”, “पत्थर के सनम”, “गुलाबी आँखें”, “बड़ी मस्तानी है मेरी महबूबा”, “मेरे महबूब”, “जाने वालों ज़रा”, “एहसान तेरा होगा मुझ पर”, “बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा”, “ये है तमन्ना तेरे घर के सामने”, “मोहब्बत ज़िंदा रहती है”, “मधुबन में राधिका नाचे रे”, “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे”, “अकेले हैं चले आओ”, “नज़र न लग जाए”, “बड़े बेवफ़ा हैं हुस्न वाले”, “दीवाने का नाम तो पूछो” , पुकारता चला हूं मै सहित कुल 30 गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी कलाकारों, अतिथियों और संगीत प्रेमी श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। “यादें रफ़ी” ने एक बार फिर साबित किया कि रफ़ी साहब की आवाज़ और उनके गीत समय की सीमाओं से परे आज भी हर दिल में जीवंत हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811