दीपक कांकर रायसेन
गौहरगंज के ग्राम पांजरा में एक छह साल की मासूम से कुकर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने सेंट्रल जेल भोपाल में भेज दिया हे। फरारी के दौरान आरोपी सलमान उर्फ नज़र की मदद करने और उसे पनाह देने वाले तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हे।पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने पुलिस कंट्रोल में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में भागने के दौरान एक शॉर्ट एनकाउंटर में आरोपी सलमान के पैर गोली लगी थी ।जिसका इलाज हमीदिया अस्पताल में पुलिस की निगरानी में चल रहा था।बयान देने की स्थिति में जब सलमान आया तो उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली। इसी आधार में उसे पनाह देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
ज्ञातव्य हे कि 27 नवंबर को पुलिस मुठभेड में नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभीरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवेचना के दौरान यह भी ज्ञात हुआ की आरोपी द्वारा जंगल की एक झोपडी से 02 मोबाईल फोन भी चुराये गये है।

भर्ती के दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार आरोपी की तबियत देखी जा रही थी। डॉक्टरों की टीम से सलाह मशवरा करने पर आरोपी की हालत में सुधार एवं बयान देने की स्थिति में होना बताया गया। आरोपी से मनोवैज्ञानिक रूप से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया की नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के बाद हाईवे की दुकान से सिगरेट ली जहा बालिका के पिता ने उसे पकडने की कोशिश करने पर पीछे जंगल में छिप गया। वहीं जंगल में बनी एक झोपडी से 02 मोबाईल फोन चुराये और शर्ट बदली उसके बाद हाईवे के रास्ते ट्रेक्टर से लिफट लेकर गौहरगंज कोर्ट के सामने उतरकर जंगल के रास्ते हाईवे से बस में बैठकर नादरा बस स्टैण्ड पहुंचा। 22 नवंबर को बस से हबीबगंज नाका पहुंचा और 01 मोबाईल आरआरएल ब्रिज के नीचे नाले में फेक दिया उसके बाद डीआईजी बंगला होते हुये करोंद मंडी पहुंचकर सुनसान पुरानी बिल्डिंग में सो गया। 23 नवंबर को काम की तलाश में ठेकेदार जैद खान पिता सागीर खान एवं मकान मालिक इंसाफ हुसैन पिता होसाफ हुसैन से मुलाकात करी जिन्होने संरक्षण प्रदान किया और निर्माणाधीन मकान में 03 दिन मजदूरी की, जहां आरोपी सुरक्षित रहा और पुलिस से बचा रहा। 26 नवंबर को आरोपी द्वारा उसके पास चोरी का दुसरा मोबाईल तोडकर उसके पार्टस नारियलखेडा में शहजाद कबाडी को बेचा था और शराब पीकर फूटपाथ पर सो गया। 27 नवंबर को गांधीनगर क्षेत्र के आसपास किराये के मकान की तलाश कर रहा था, उसी वक्त पुलिस टीमों द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
1-इंसाफ हुसैन पिता होसाफ हुसैन उम्र 49 साल नि. म.न. 104 सीएनबी कांपलेक्स लक्ष्मी टॉकीज थाना हनुमानगंज
2-जैद खान पिता सगीर खान उम्र 30 साल नि. फिजा अस्पताल के पास थाना तलैया
3-शेहजाद खान पिता हुम्जा खान उम्र 53 साल नि. बस स्टैण्ड के पास गांधीनगर
उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भोपाल भेजा गया।मुख्य आरोपी सलमान उर्फ नजर पिता शहाबुद्दीन खान को संपूर्ण उपचार उपरांत अस्पताल से डिस्चार्ज कर सेंट्रल जेल भोपाल भेजा गया।