इंदौर । महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल साइंसेज में विश्व एड्स दिवस 2025 के अवसर पर रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. आनंद निघोजकर के स्वागत उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने एचआईवी/एड्स और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया।

छात्रों एवं NSS स्वयंसेवकों ने एड्स और ड्रग एब्यूज़ के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली और इसके बाद कॉलेज परिसर में मानव श्रृंखला के रूप में रेड रिबन का प्रतीक बनाकर एकजुटता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सभी संकाय सदस्यों व स्टाफ को रेड क्रॉस बैज वितरित किए और समाज में भेदभाव समाप्त कर जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।

पूरे कार्यक्रम का सफल समन्वय कार्यक्रम अधिकारी एवं समन्वयक प्रो. दीपांशु पाण्डेय द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।