– दीवानगंज, अंबाडी ,सेमरा के 22 कनेक्शन पर ढाई लाख होने पर कनेक्शन काटे, मीटर बायपास कर बिजली जलाते 5 उपभोक्ताओं पर 70 हजार बकाया बिल निकाला
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
क्षेत्र में बिजली बिल बकाया होने पर बिजली कंपनी के कर्मचारी इन दिनों घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से बिल भरने की अपील कर रहे हैं। कर्मचारी उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए समझा रहे हैं और मौके पर ही बिल की राशि जमा भी कर रहे हैं।
20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक दीवानगंज, अम्बड़ी और सेमरा में 22 उपभोक्ता पर 2 लाख 50 हजार बकाया होने पर कनेक्शन काटे गए हैं। आगे भी जिन उपभोक्ता पर 5 हजार से ज्यादा बकाया राशि है उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे।
रायसेन से बिजनेस टीम के अधिकारियों ने आकर दीवानगंज और अंबाडी में मीटर से बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे पांच उपभोक्ताओं पर 70 हजार रुपए बकाया जुर्माना लगाया है।
कंपनी का कहना है कि समय पर बिल जमा न करने से राजस्व पर असर पड़ता है, इसलिए वसूली अभियान चलाया जा रहा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकाया राशि वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिजली उपभोक्ताओं से बकाया राशि कंपनी में जमा कराने आग्रह किया गया जिन उपभोक्ताओं के 5000 रुपए से अधिक बिल है उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कंपनी के सभी वृत्त कार्यालयों में समीक्षा बैठकें आयोजित कर मैदानी स्तर पर राजस्व वसूली की वृद्धि के प्रयास तेज कर दिये गये हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकायादार बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बिजली कनेक्शन विच्छेदन की अप्रिय कार्यवाही से बचने के लिए विद्युत बिलों का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करें। उपभोक्ता किस्तों में भी पैसा जमा कर सकता है।
उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार चार किस्तों में पैसा जमा कर सकता है। जिससे उसका कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। 5000 से ऊपर बकाया होने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। 5 से 6 उपभोक्ता मीटर से बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे उन पर कैसे भी बनाया गया है।
सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि समय पर अपना बिल जमा करें। और अपने बिजली कनेक्शन काटने से बचाए।
मनीष कुमार श्रीवास्तव जूनियर इंजीनियर बिजली कंपनी