सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बुधवार को गैरतगंज तहसील के विभिन्न शासकीय कार्यालयों और सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से खाद वितरण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को किसानों की सहूलियत के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर विश्वकर्मा ने मुख्यालय गैरतगंज पहुंचकर कृषि उपज मंडी और फिर विपणन संस्था के खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वितरण व्यवस्था का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि वितरण के लिए दो खिड़कियां तत्काल खोली जाएं। केंद्र को सुबह 9 बजे से चालू किया जाए। किसानों से खाद की कालाबाजारी और सही कीमत के बारे में जानकारी ली।

दूसरे सरकारी खाद वितरण गोदाम पहुंचकर प्रतिदिन का वितरण डाटा तैयार कर बुलेटिन जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सर्वप्रथम देवनगर में नल जल योजना, देवनगर तहसील टप्पा कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, सांकल हाईस्कूल भवन, और गढ़ी में राशन वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से चर्चा कर अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बाद में, उन्होंने गैरतगंज तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया तथा राजस्व रिकॉर्डों की जानकारी अधिकारियों से ली।

मीडिया द्वारा उठाये गए नगर के सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे पर ठेकेदार की ढीली कार्यशैली पर उन्होंने नाराज़गी व्यक्त की तथा कार्य को जल्द पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान, एसडीएम सरोज अग्निवंशी, आरईएस ईई शरद टंडवाय, तहसीलदार नरेश राजपूत, सीईओ पूजा जैन, आरईएस एसडीओ नरेश ठाकरे, गढ़ी नायब तहसीलदार हर्ष गुप्ता, देवनगर नायब तहसीलदार योगेश्वर भारती सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।