मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है पहले से ज्यादा अब दुर्घटनाएं होने लगी है। ऐसा कोई सा दिन नहीं जा रहा है जिस दिन 40 किलोमीटर हाईवे पर चार से पांच दुर्घटनाएं ना हो रही हो। इन दुर्घटनाओं से राहगीर सहित आम आदमी भी परेशान हो चुका है।
देर शाम बालमपुर के ईट भट्टों पर काम कर अपने घर सलामतपुर लौट रहे शिवा सिसोदिया को अज्ञात वाहन ने बालमपुर चौराहे के नजदीक जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले दीवानगंज के निजी अस्पताल लाया गया जहां पर गंभीर होने पर भोपाल भेज दिया गया।
वहीं दूसरी घटना बालमपुर घाटी पर हुई। जब भोपाल से अपने गांव काली टोर लौट रहे मोटरसाइकिल को एक सवारी ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला सहित दो पुरुष घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल निजी काम से गए राहुल, रेशमा और यश भोपाल से शाम के समय अपने गांव काली टोर पिपरई लौट रहे थे जैसे ही बालमपुर घाटी के समीप आए तो सामने से आ रहे सवारी ऑटो ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से राहुल रेशमा और यश रोड पर गिरकर घायल हो गए जिनको दीवानगंज के निजी अस्पताल में लाकर इलाज कराया गया। हालांकि उनके साथ एक छोटी बच्ची भी सवार थी हालांकि उसको किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।
पिछले सप्ताह भी इस रोड पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है 3 महीने के अंदर ही पांच लोगों की मौत और 50 से ज्यादा घायल 15 किलोमीटर मार्ग पर हो चुके हैं।
रोज इतनी दुर्घटनाएं होने के बावजूद भी एमपीआरडीसी द्वारा रोड का चौड़ीकरण नहीं किया जा रहा है। जबकि आसपास के कई रोड को फोर लाइन में बदला जा चुका है लेकिन भोपाल विदिशा हाईवे को फोर लाइन में नहीं बदला जा रहा है। जबकि रोजाना 11 से 12 हजार वाहन इस रोड से निकलते हैं। इतना अधिक ट्रैफिक होने के बावजूद भी एमपी आरडीसी द्वारा रोड तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।