मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची ब्लॉक के ग्राम दीवानगंज में दीपावली के एक दिन पहले रविवार को हाट बाजार लगा ,बाजार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण दिन भर गाड़ी वाले निकलने के लिए परेशान होते रहे। पुलिस भी पूरे दिन बाजार में मुस्तैद रही। पुलिस चौकी दीवानगंज प्रभारी सुनील शर्मा, दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, बाजार ठेकेदार समीम खान,प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, संदीप सिंह रघुवंशी, पुष्पेंद्र सिंह,परितोष पटेरिया ,पुलिस बल ने एकीकृत प्राथमिक माध्यमिक शाला के प्रांगण में लगे पटाखों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

हर दुकान के लाइसेंस देखें साथ में ही पटाखों की भंडारण क्षमता के विषय में भी पूछा हर एक दुकान पर जाकर सभी दुकानदार के लाइसेंस चेक किए। इस विषय पर भी पटाखों की दुकान पर जाकर व्यापारियों से संपर्क किया। चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया है कि ऊपर से निर्देश है कि बिना लाइसेंस के कोई भी व्यापारी पटाखों की दुकान हाट बाजार में नहीं लगा सकता जिस व्यक्ति का लाइसेंस बना है वह व्यक्ति ही हाट बाजार में दुकान लगा सकता है लाइसेंस पर यहां भी चेक किया गया कितनी भंडारण क्षमता है उससे अधिक तो नहीं है।