-शिकायतों पर नहीं लिया पुलिस ने एक्शन तब सरपंच ने लिया कड़ा फैसला
सुरेंद्र जैन धरसीवा
राजधानी रायपुर से लगे विकास खण्ड-तिल्दा की ग्राम पंचायत सोनतरा ने फरमान जारी किया है कि अब गांव में अवैध शराब विक्रेताओं को सरकारी राशन दुकान से राशन नहीं दिया जाएगा.ग्राम पंचायत ने यह कड़ा फैसला तब लिया जब बार बार शिकायत के बाद भी तिल्दा पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।

ग्राम पंचायत सोनतरा की महिला सरपंच श्रीमती सुनंदा समीर वर्मा ने बताया कि अवैध शराब विक्रेताओं के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है और बच्चे भी नशा करने लगे हैं गांव की सुख शांति समृद्धि के लिए गांव में अवैध शराब बंद कराने उन्होंने कई बार पुलिस प्रशासन को लिखा लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई तब यह निर्णय लिया की आगे से सरकारी राशन दुकान से अवैध शराब विक्रेताओं को राशन नहीं दिया जाएगा.ग्राम पंचायत सरपंच के लेटर पेड पर जारी इस आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है और इसे लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं कोई उनके इस निर्णय की तारीफ कर रहा है तो कोई कह रहा है अवैध शराब न कांग्रेस सरकार में बंद हुई न भाजपा सरकार में बंद होगी