सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
ज़िले के ग़ैरतगंज तहसील के क़स्बा गढ़ी में इन दिनों नवरात्रि के पावन पर्व के चलते धार्मिक और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना हुआ है। पूरे कस्बे में भक्ति और उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु नौ दिनों का व्रत रख रहे हैं और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और देवी जी की उपासना कर रहे हैं।

नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा जी की झांकियां स्थापित की गई हैं, जिनके दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ गरबा महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

क़स्बा गढ़ी में कुल चार स्थानों पर दुर्गा जी की स्थापना की गई है जिसमे रेंज मंदिर परिसर, राम-जानकी माता मंदिर (बस स्टैंड पर), खेड़ा पति माता मंदिर एवं मनकापुर टोला पर झांकियों की स्थापना की गई है।
इनमें से खेड़ा पति माता मंदिर की प्रतिमा विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सभी समितियों के युवा सदस्य और स्थानीय लोग पूरी श्रद्धा के साथ झांकियों की व्यवस्था और सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं।