सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर गैरतगंज नगर सहित तहसील भर के क़स्बा गढ़ी, देहगांव एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ विसर्जित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में एक भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। इस चल समारोह में दो दर्जन से अधिक गणेश झाँकियाँ शामिल हुईं। झाँकियाँ मुख्य मार्ग से होती हुई टेकापार मंदिर से शुरू होकर मुख्य बस स्टैंड, नंदनी नगर और बाजार चौक जैसे प्रमुख स्थानों से गुजरीं।

इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ जैसे जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। झाँकियों के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल थे, जो नाचते-गाते हुए बप्पा को विदाई दे रहे थे। चल समारोह का समापन बीना नदी के विसर्जन घाट पर हुआ, जहाँ सभी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। नगर परिषद की टीम ने प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि विसर्जन का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। प्रतिमाओं के विसर्जन का यह सिलसिला दोपहर से लेकर देर शाम तक चलता रहा। इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गणपति बप्पा के प्रति अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया।

कस्बा गढ़ी में निकल भव्य चल समारोह
तहसील के क़स्बा गढ़ी में भी गणेश विसर्जन का भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने शिरकत की। क़स्बा गढ़ी में दर्ज भर से ज़्यादा स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई। जिसमे रामजी मंदिर, रेंज मंदिर, माता मंदिर, लोहागढ़ टोला, मनकापुर टोला में गणेश स्थापना की गई। गणेश विसर्जन पर निकले चल समारोह का समापन विसर्जन स्थल बीना नदी गैरतगंज के हुआ।