मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
गणेश उत्सव, नवरात्रि पर्व को देखते हुए त्योहारों पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए हुए है। बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों के आसपास पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। मंगलवार शाम के समय सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी, पुलिस चौकी दीवानगंज प्रभारी सुनील शर्मा, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह सहित समस्त पुलिस स्टाफ ने फैक्ट्री चौराहा , सोसाइटी चौराहा, इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर, भवानी चौक दीवानगंज में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान व्यापारियों से भी सुरक्षा को लेकर बातचीत की गई। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर बाजारों में चौकसी बढ़ाई गई है। ताकि ग्रामीण शांति सद्भाव के साथ त्योहारों को मना सके। प्रभारी ने लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए भरोसा दिलाया।

भोपाल विदिशा हाईवे 18 दीवानगंज चौकी के सामने पुलिस ने चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग देखकर वाहन चालक इधर-उधर से निकलने की जुगाड़ करते हुए दिखें। हालांकि पुलिस ने फिर भी वाहन चालकों के चालान बनाएं। जिससे हाईवे पर हड़ कम मच गया। फिर भी पुलिस ने तीन वाहन चालको से समन शुल्क के रूप 900 रुपए वसूल किए। पुलिस आगे भी इसी प्रकार से वाहन चेकिंग करती रहेगी। इस दौरान सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी,चौकी दीवानगंज प्रभारी सुनील शर्मा सहित समस्त पुलिस स्टॉप मौजूद रहा।