मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
एक सप्ताह से लगातार दीवानगंज क्षेत्र सहित आसपास के इलाके में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे दीवानगंज सहित आसपास के गांव के तालाब लगभग भर चुके हैं। कई तालाब ओवरफ्लो हो रहे हैं। नदी नाले उफान पर है।
सम्राट अशोक हलाली डैम का जलस्तर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों को इस साल छर छरी चलने की उम्मीद जाग गई है शनिवार को सम्राट अशोक कली डैम का जलस्तर 85% पर पहुंच चुका है अगर इसी तरह से पानी की आवक होती रही तो कुछ ही दिनों में गेट खोलने पड़ेंगे।
हलाली डैम के भरने से आसपास क्षेत्र के कई किसानों को उम्मीद हो गई है कि रवि की फसलों के लिए पर्याप्त पानी मिलने लगेगा। हलाली डैम की नहर से लाखों किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं।
बीके बागुल्या अनुविभागीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार को हलाली डैम का जलस्तर 85 प्रतिशत तक पहुंच चुका है अगर 30 अगस्त से पहले 90% तक जलस्तर पहुंचता है तो चैनल खोल दिए जाएंगे। 30 अगस्त के बाद 100% भरने पर ही चैनल गेट खोले जाएंगे।

इनका कहना हे
हलाली डैम का फुल टैंक लेवल 459 और 461 है। इस साल भरने की उम्मीद मानसून को देखते हुए लग रही है। अभी जलस्तर 458.90 मी हो चुका है। 100% भरने पर आसपास के किसानों को भरपूर पानी सिंचाई के लिए मिलेगा।लगातार जलस्तर बढ़ रहा है कुछ दिनों में चैनल को गेट खुलने की उम्मीद है।
राजकुमार पंडौले कार्यपालन यंत्री