Let’s travel together.

एसपी विकाश कुमार शाहवाल ने बल्ले से जड़े गगनचुंबी चौके छक्के,एसपी ने बताया फिट रहनेे का मंत्र

0 281

एसपी इलेवन ने टैगोर इलेवन को 10 विकेट से हराया

-दर्शकों ने क्रिकेट खिलाड़ियों का मनोरंजन के साथ बढ़ाया मनोबल

शिवलाल यादव

रायसेन।खाकी वर्दी के साथ जिला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल क्रिकेट के बेस्ट प्लेयर भी है।यह साबित भी कर दिखाया खेल स्टेडियम की क्रिकेट पिच पर उम्दा बल्लेबाजी करके।
एसपी शाहवाल ने पहले लोगों को शारीरिक रूप से फिट रहने का बताया मंत्र। पुलिसकर्मियों को फिट रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने एक पहल की है। उनके द्वारा हरेक रविवार को खेल स्टेडियम में क्रिकेट मैच कराया जाता है।जिसमें पुलिस विभाग की अलग-अलग टीमों के बीच मैच होता है।उससे पहले एसपी पुलिस कर्मियों का फिट रहने के लिए मंत्र भी देते हैं।


दरअसल एसपी विकास कुमार शाहवाल क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी है और वे पुलिसकर्मियों को भी क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते है।एसपी की क्रिकेट में रुचि होने से अब पुलिसकर्मी भी प्रतिदिन क्रिकेट का अभ्यास करने लगे है।जिससे उनकी फिटनेस में काफी सुधार आ रहा है। रविवार को रविंद्र नाथ टैगोर भोपाल वर्सेस एसपी 11 रायसेन के बीच मैच खेला गया,
जिसमें रविंद्र नाथ टैगोर टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया।एसपी 11से ओपनिंग करने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सप्रे और आरक्षक अमित श्रीवास्तव मैदान में उतरे। इस मैच में थाना प्रभारी सप्रे ने दो छक्कों की मदद से 18 गेंदों में 27 रन बनाए ।आरक्षक अमित श्रीवास्तव ने 36 गेंदों में 4 छक्के और पांच चौके लगाकर 56 रन बनाए ।
जबकि एसपी विकास कुमार ने 22 गेंदों में 17 रन दो चौकों की मदद से बनाए। यह मैच 20 ओवर का रखा गया था। एसपी 11 ने 9 विकेट गवां कर 169 लक्ष्य रखा,जिसके जवाब में रविंद्र नाथ टैगोर भोपाल की टीम 10 विकेट खोकर164 रन पर ऑल आउट हो गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811