Let’s travel together.

फ्लाइंग फैरीज़ स्टूडियो में लगी मुम्बई से आये अभिनेता अर्पित श्रीवास्तव की मास्टर क्लास

0 98

सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट

प्रोफेसर कॉलोनी स्थित फ्लाइंग फैरीज़ ड्रामा स्टूडियो में मुम्बई से आये मशहूर अभिनेता अर्पित श्रीवास्तव ने नाट्य कार्यशाला के सभी रंगकर्मियों को बॉलीवुड फिल्मों में अपना करियर कैसे बनाये इस पर चर्चा की और अभिनय के गुर भी सिखाये । रविवार की शाम रंगमंच के गुर सीख रहे रंगकर्मीयों के चेहरे खुशी से खिल उठे क्योंकि उनके सामने मशहूर फ़िल्म अभिनेता अर्पित श्रीवास्तव थे। इस मास्टर क्लास में रंगकर्मियों ने न सिर्फ अभिनय की बारीकियां सीखीं, बल्कि अपनी जिज्ञासा को भी शांत किया। फ्लाइंग फैरीज़ में चल रही 40 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में अभिनय गुर सीख रहे रंगकर्मियों के साथ खूब मस्ती की ।

सबसे पहले क्लास में सभी का परिचय हुआ फिर रंगकर्मियों ने कई तरह के सवाल पूछे । अमर के सवाल के जवाब में अर्पित श्रीवास्तव ने कहा कि थियेटर में प्रयोग का भरपूर मौका मिलता है, जबकि सिनेमा में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि थियेटर में जितना अभ्यास करोगे, आगे की मंजिल उतनी ही आसान हो जाएगी ।

कपिल यादव ने अर्पित जी से सवाल किया कि हम जब किसी नाटक में रोल करते हैं तो किसी की नकल करने की कोशिश करते हैं क्या ये सही है । इस पर अर्पित जी ने कहा कि किसी भी किरदार में अपनी जिंदगी के अनुभवों को शामिल करोगे तो वे ज्यादा सच्चे लगेंगे, किसी की नकल करोगे तो वह मिमिक्री हो जाएगी और आपको अपनी कला दिखाने का मौका नही मिलेगा ।
अर्पित श्रीवास्तव ने अपनी फिल्म की शूट का अनुभव बताते हुए कहा कि जब मेरे सामने फरहान अख्तर थे तो एक पल के लिये मैं थोड़ा नर्वस हुआ क्योंकि जिस एक्टर को मैंने बचपन से बड़े पर्दे पर देखा वो आज मेरे सामने था लेकिन फिर मैंने अपने अंदर के एक्टर को जगाया और फिर मैंने सहज होकर अपना पूरा शूट किया । फरहान अख्तर ने भी मेरी तारीफ की क्योंकि मैंने अपने अनुभव से उस किरदार को गढ़ा था । अर्पित ने बताया कि जब मैं एक फ़िल्म कर रहा था “रंगबाज फिर से” तो मुझसे जिमी शेरगिल ने कहा कि अपने किरदार और कहानी को पहले अच्छे से समझो तभी किरदार के साथ न्याय करोगे । अर्पित ने बताया कि अभ्यास खूब करो और सीखने में कोई बुराई नहीं है लेकिन अभिनय में अपनी छाप डालनी जरूरी है । नाट्य कार्यशाला प्रमुख और निर्देशक डॉ. आज़म खान ने अर्पित श्रीवास्तव का स्वागत किया । अर्पित श्रीवास्तव ने संस्था प्रमुख का आभार व्यक्त किया और कहा कि थियेटर करना बहुत जरूरी हैं । थिएटर करने से अभिनय की बारीकियों के साथ जिंदगी के कई सबक भी सीखने को मिलते हैं । मुम्बई जाने से पहले पूरी तैयारी के साथ आयें और समय भी लेकर आये क्योंकि हज़ारों लोगों के साथ आपका कॉम्पिटिशन है तो धैर्य रखें और अपने पर विश्वास रखें सफलता एक दिन ज़रूर मिलेगी । अर्पित श्रीवास्तव की आगामी वेब सीरीज़ रिलायंस एंटरटेनमेंट की “पान पर्दा ज़र्दा” आने वाली है जिसमे एक मुख्य किरदार निभाया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811