Let’s travel together.

शिवपुरी में युवक को तालिबानी सजा, सरे बाजार जूता रखकर मंगवा माफी

0 53

-शिवपुरी जिले के बैराड़ थाने के सामने लगी पंचायत

– सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमाया

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिले में एक युवक के साथ तालिबानी हरकत का मामला सामने आया है। इस मामले में एक वैश्य समाज के युवक के सिर पर जूता रखवा कर उससे माफी मंगवाई गई है। सिर पर जूता रखवाते हुए माफी मंगवाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस दौरान सूत्रों का कहना है कि जब यह घटनाक्रम हो रहा था उस समय भाजपा के कुछ नेतागण भी वहां मौजूद रहे। यह मामला शिवपुरी में गरमाया गया है और शिवपुरी में वैश्य समाज ने इस मामले में घोर आक्रोश जताया है।

वैश्य समाज में आक्रोश, विधायक की मौजूदगी में हुई बैठक-

जिला मुख्यालय पर रविवार को शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक देवेंद्र जैन की मौजूदगी में वैश्य समाज के लोगों की मीटिंग मध्य प्रदेश मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में हुई है जिसमें वैश्य समाज के लोगों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वैश्य समाज के लोगों का कहना है कि अगर इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो बाजार बंद कराए जाएगा और आंदोलन किया जाएगा। रविवार को वैश्य समाज के लोग इस मामले में एकत्रित हुए और उन्होंने आक्रोश जताया। मप्र वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।

जिस युवक को पीटा उसी से जूता रखवा मंगवाई माफी- वीडियो वायरल

बैराड़ कस्बे में शनिवार की दोपहर एक युवक को भाजपा नेताओं की मौजूदगी में तालीबानी सजा देते हुए सिर पर जूता रखकर माफी मंगवाई गई। खास बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम बैराड़ थाने के सामने घटित हुआ। पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। बावजूद इसके कोई भी व्यक्ति घटना के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले बैराड़ निवासी व्यवसायी मनीष गुप्ता के पुत्र सार्थक व जिलाबदर आरोपित रहे सुल्तान रावत के पुत्र कुलदीप के बीच तालाब पर विवाद हो गया था। इस मुंहवाद के बाद मनीष ने अपने दोस्तों के साथ कुलदीप के साथा हाथापाई कर दी थी। उस समय कुलदीप ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई, लेकिन दोनों पक्षों में झगड़ा चलता रहा।

जूते उठाकर सिर पर रखा और माफी मांगी-

बाद में हालात यह बने कि झगड़े को सुलझाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, भाजपा मंडल महामंत्री पवन गुप्ता सहित कई नेताओं और समाजसेवियों को एकत्रित होना पड़ा। सभी लोगों की पंचायत हुई और अंत में यह निर्णय लिया गया कि कुलदीप व छोटू का जूता सार्थक अपने सिर पर रखकर माफी मांगेगा तो ही विवाद खत्म होगा। अंत में सार्थक ने दोनों के जूते उठाकर सिर पर रखा और माफी मांगी, तब उसे माफ किया गया।

सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री ने कहा मेरे सामने कुछ नहीं हुआ-

इस पूरे मामले में सार्थक का कहना है कि जो कुछ हुआ उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता, मैं खुश हूं कि किसी भी तरह विवाद शांत तो हो गया। पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा के अनुसार वह दिल्ली से लौट रहे थे, इसी दौरान यह विवाद देखा तो दोनों पक्षों में राजीनामा करवा कर वहां से आ गए थे, उनके सामने सिर पर जूता रखने वाली घटना घटित नहीं हुई। बैराड़ टीआइ ने रविशंकर कौशल ने इस तरह के किसी भी घटनाक्रम से इंकार किया है। कुलदीप के भाई छोटू रावत ने इसे घर का मामला बताते हुए कहा कि वीडियो किसी ने एडिटिंग करके डाला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811