MP की राज्य सभा की तीन सीटों के चुनाव के परिणाम आज घोषित किये गए
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को दो सीटों पर और कांग्रेस को एक सीट पर निर्विरोध जीत मिली है. आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। हालांकि भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के अलावा किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया था, इसलिए उन्हें विजयी घोषित कर दिया गया. इस चुनाव में कांग्रेस के विवेक तन्खा, बीजेपी की सुमित्रा वाल्मीकि और कविता पाटीदार विजय घोषित की गई हैं.