Let’s travel together.

बाड़ी पुलिस ने बरामद किया एक चोरी गया जोनडियर ट्रेक्टर,दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0 264

-थाना बाड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बाड़ी रायसेन। पुलिस अधीक्षक  पंकज कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में अति. पु.अ.  कमलेश कुमार खरपूसे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बाड़ी श्रीमति अदिती बी सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की पतारसी लगातार की जा रही थी, इसी तारतम्य में पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक ट्रेक्टर चोरी की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए आरोपीयो का पर्दाफास किया हैं ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 23 अप्रेल 24 को  शीलाबाई रायसिख निवासी कुल्हाडिया ने रिपोर्ट की थी कि मेरा जोनडियर 5310 ट्रेक्टर क्रमांक MP-40-AA-4754 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 99/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुल्हाडिया के 01.परमजीत पिता इंदर सिंह रायसिख उम्र 32 साल 02. संजू पिता मुंशीलाल रायसिख उम्र 23 साल दोनों निवासी ग्राम कुल्हाड़िया, थाना बाड़ी द्वारा शीलाबाई रायसिख के खेत से चोरी कर ले गये ट्रेक्टर को ग्राम विक्रय मढैया में रखकर उपयोग किया जा रहा है । विवेचना के दौरान दिनांक 28 फरवरी 25 को आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर मेमोरण्डम लिया गया, मेमोरण्डम के आधार पर चोरी किये गये जोनडियर 5310 ट्रेक्टर क्रमांक MP-40-AA-4754 को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी–
1. परमजीत पिता इंदरसिंह रायसिख उम्र 32 साल
2. संजू पिता मुंशीलाल रायसिख उम्र 23 साल दोनों निवासी ग्राम कुल्हाड़िया, थाना बाड़ी
पुलिस द्वारा जोनडियर 5310 ट्रेक्टर क्रमांक MP-40-AA-4754 कुल कीमत 2,10,000 /- रूपये जप्त की गई हैं । आरोपी परमजीत रायसिख के विरूध्द पूर्व के भादवि – 03, बीएनएस – 01, आर्म्स एक्ट – 02 प्रकरण एवं आरोपी संजू रायसिख के विरूध्द भादवि – 01 प्रकरण पंजीबध्द है ।

सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी राजेश तिवारी, उनि. पदमा बरकरे (विवेचना/गिरफ्तारी), प्रआर. 267 मोहनीश, प्रआर. 620 रोहित, आर. 15 देवेन्द्र सिंह, आर. 741 सोहन सिंह, आर. 390 अनिल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811