विदिशा। विधायक मुकेश टंडन घर-घर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं एवं उनका निराकरण भी कर रहे हैं वार्ड क्रमांक 38 में लाल धाऊ क्षेत्र में विधायक मुकेश टंडन ने लोगों की समस्याएं घर-घर पहुंचकर जानी एवं वार्ड भ्रमण के दौरान नर्मदा गार्डन द्वार नाले में कचरा डाला जा रहा जिससे नाले में जाम की स्तिथि बन रही है एवं स्थानीय रहवासियों द्वारा शिकायत की जिससे पर विधायक मुकेश टंडन द्वारा नगर पालिका सीएमओ से नोटिस देने के निर्देश दिए एवं गली नंबर 6 में खाली प्लाट की गहराई अधिक होने से प्लाट मालिक को नोटिस देने देने के निर्देश दिए प्लाट मालिक को उससे गड्डे को पूरा जाये ताकि बर्षात मे कोई अनहोनी न होवें एवं जल भराव आदि की समस्याए भी प्राप्त हुई ।अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाए गरीब एवं आम नागरिकों को कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े ऐसा सभी अधिकारी कर्मचारियों विशेष ध्यान रखें सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए एवं विधायक टंडन ने वार्ड क्रमांक 38 में चल रहे निर्माण कार्यों को अभी जायज लिया एवं आगे होने वाले निर्माण कार्यों की भी समीक्षा भी
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने भी वार्ड की साफ सफाई के विषय में कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वार्ड में साफ सफाई ठीक होनी चाहिए लोगों की शिकायत नहीं आना चाहिए एवं लोगों से भी अपने आसपास सफाई रखने की अपील की बिना नागरिक की भूमिका के शहर को साफ और स्वच्छ सुंदर नहीं बनाया जा सकता उनके साथ सीएमओ दुर्गेश ठाकुर भाजपा दुर्गा नगर मंडल अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जी चौहान बेतरवती मंडल अध्यक्ष प्रशांत खत्री पार्षद शैलेन्द्र सिरभैया दीप सिंह जादौन राजू मालवीय छत्रपाल शर्मा सहित सभी नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।