सी एल गौर रायसेन
उत्तराखंड के सात शहरों में आयोजित और तेज़ में राष्ट्रीय खेलों में देशभर के 10, हज़ार खिलाड़ी अपनी प्रतिभागिता कर रहे । उत्तराखंड में दिनांक 28 जनवरी से 14 फ़रवरी 2025 तक आयोजित हैं 38 वें राष्ट्रीय खेलों में 36 खेलों का आयोजन किया जा रहा है |मध्यप्रदेश ने 25 खेलों में पात्रता प्राप्त की है, मध्यप्रदेश का 331 सदस्यीय दल इन राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभागिता कर रहा है,रायसेन ज़िले के 5 खिलाड़ी इन खेलों में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं ।
ताईक्वान्डो में कु. शिवानी मालवीय, शरद भार्गव, वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग – कनौइंग में कु. दीपा राजपूत, हाँकी में कु. सोनिया कुमरे व अभय परिहार ( स्टेंड वाय) है ।
रायसेन ज़िले के खिलाड़ी पहली बार राष्ट्रीय खेलों में अपने प्रदर्शन करेंगे ।
राष्ट्रीय राष्ट्रीय खेलों में हॉकी पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश ने मणिपुर से मैच ड्रॉ खेला है, जबकि महिला वर्ग में मध्य प्रदेश कर्नाटक को 4-1 से पराजित किया है ।
ताइक्वांडो के मुक़ाबले कल दिनांक 6 फ़रवरी से एंव वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग एंव कनौइंग के मुक़ाबले दिनांक 11 फ़रवरी से प्रारम्भ होगे ।
राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश अभी 16 स्वर्ण, 6 रजत एंव 10 कांस्य सहित कुल 32 पदकों सहित पदक तालिका में 4 स्थान पर बना हुआ है ।
ज़िलों के खिलाड़ियों के चयन पर ज़िला कलेक्टर श्री अरूण विशवकर्मा , ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडेय, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है ।