Let’s travel together.

नहीं सुधर पा रहा ऐतिहासिक स्थल पर बिजली का ढर्रा,जलकर गिर रही केबल

0 27

देवेंद्र तिवारी सांची,रायसेन

वैसे तो इस स्थल की पहचान विश्व भर मे एक ऐतिहासिक स्थल के रूप में विख्यात है परन्तु इस स्थल की प्रसिद्धि से विद्धुत वितरण कंपनी लिमिटेड पूरी तरह लापरवाह बनी हुई हैं जिसका नतीजा इस स्थल की बिगड़ी बिजली व्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार इस स्थल की पहचान वैसे तो ऐतिहासिक रूप से जानी जाती हैं यहाँ देशविदेश से लोग दर्शनार्थ आते जाते है हालांकि देशविदेश के लोग यहाँ स्थित प्राचीन धरोहरों की प्रशंसा किये बगैर नहीं थकते ।इस तर्ज पर ही विद्धुत नियामक आयोग ने भी इस स्थल पर बिजली चौबीस घंटे व्यवस्थित रहने के निर्देश दिये थे परन्तु नियामक आयोग के निर्देश की तब धज्जियाँ वि वि कं द्वारा उडा दी जब इस स्थल पर बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है तथा घंटों बिजली का कोई अतापता ही रहता है हालांकि वितरण कंपनी द्वारा इस स्थल को चोबीस घंटे बिजली का भरोसा दिलाते हुए पहले डले तार हटा दिये गए बताया जाता है इन तारो का भी किसी को पता नहीं है तथा बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए तार के स्थान पर केवल डाल दी गई थी तथा अधिकारी भरोसा दिलाते नहीं थकते कि केवल डलने के उपरांत अब बिजली व्यवस्था सुचारु बनी रहेगी परन्तु यह भरोसा लोगो का तब टूट गया जब लोगो के घरों में बिजली जलने के पहले ही यह केवल धूधू कर आग की लपटें छोडती जल उठती हैं इन केवल की आग से लोग सुरक्षित नहीं दिखाई देते हैं तथा यह घटिया केवल अपनी घटिया गुणवत्ता की कहानी स्वयं कह उठती हैं तब आसानी से इन बिजली केवल पर कहीं न कहीं सवाल खड़े होने लगते है परन्तु विद्दुत वितरण कंपनी के नीचे से ऊपर तक अधिकारी बेफिक्र बने बैठे हैं कहीं न कहीँ प्रश्न खडे होने लगते है इस स्थल की बिजली व्यवस्था से न तो अधिकारियों को ही फ्रिक है न ही प्रशासन ही इस बिजली व्यवस्था के ढर्रे की ही सुध ले पा रहा है ।इस विख्यात स्थल पर कब बिजली चली जाये कब आये किसी को भी नहीं पता रहता है इस बिजली के बिगड़े ढर्रे से न केवल लोगो की बिजली गुल हो जाती हैं बल्कि लोग गेहूँ पिसवाने से महरुम रह जाते है तथा पेयजलापूर्ति भी पूरी तरह गडबडा जाती हैं इसके साथ ही नगर में बिजली पर निर्भर मोबाइल के नेटवर्क भी पूरी तरह गडबडा जाते है जिससे सरकारी काम तो प्रभावित हो ही जाते है बल्कि बैंकिंग व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा जाती है इतना सब होते हुए भी स्थानीय स्तर पर न तो विद्धुत अधिकारी न ही कर्मचारियों की ही नींद टूट पा रही हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     पुलिस की होली :: एसपी,एएसपी परिवार संग जमकर नाचे     |     धरसीवां विधायक का होली मिलन कल,पहुंचेंगे कई विधायक,मंत्री     |     होली के दूसरे दिन मप्र के सीहोर में ही निकलता है भव्य जुलूस     |     होली पर जमकर थिरके दमोह सांसद- राहुल सिंह लोधी     |     गंभीरिया स्कूल के पेड़ पर युवक का शव फांसी पर लटका देख फैली सनसनी     |     मप्र स्वर्णकला बोर्ड की बैठक 25 मार्च को भोपाल में,धारा 315 सहित सोनी समाज के युवाओं हेतु प्रशिक्षण देने पर होंगी चर्चा.     |     जिलेभर में रही होली उत्सव की धूम, जमकर रंग गुलाल उड़ाते हुए सड़कों पर निकले हुरियारे     |     सौ वर्षों से भी अधिक समय से लगता आ रहा ग्राम बनगमा में वीर बम बोल बाबा का विशाल मेला     |     शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर खुलेआम की मारपीट     |     यहां दिखाई देती है प्राचीन गढ़ी और कलाकृति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811