उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल
रायसेन .जिले के उदयपुरा और बेगमगंज में शुक्रवार रात में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उदयपुरा में शिक्षक और युवक की मौत
उदयपुरा दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में हुई,प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली गाडरवारा मार्ग पर स्थित खांड नदी के पुल के पास हुई। दो किशोर राहुल राजपूत और सरवन राजपूत अपनी मोटरसायकिल से अपने घर बोरास जा रहे थे। तभी रास्ते में एक ट्रॉली पहले से पलटी पड़ी थी, उसे क्रॉस करते ही एक और गन्ने लेकर जा ट्रैेक्टर ट्रॉली से राहुल की मोटरसाइकिल सीधी जा टकराई। जिसमे चालक राहुल राजपूत 20 साल निवासी बोरास की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे सरवन को मामूली चोटें आई। जिसे प्राथमिक उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा लाया गया।
दूसरी दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर खिरिया टोल प्लाजा के पास हुई, जिसमें एक ट्रक क्रमांक यूपी66टी9677 भोपाल की तरफ जा रहा था तभी वह बजन करने कांटे पर चढ़ ही रहा था कि पीछे से अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे शिक्षक कृष्णकांत रघुवंशी उम्र 55 साल उस ट्रक से टकरा गए। और गिरकर ट्रक के पहिये के नीचे आ गए, दबने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शिक्षक कृष्णकांत रघुवंशी निवासी ग्राम छींद कोलुआ थाना सिलवानी अपने घर से बरेली एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुरा पहुंचाया।
कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, 2 गंभीर
बेगमगंज में तेज रफ्तार बलेनो सागर भोपाल मार्ग पर सौभाग्य माल के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। यह भिड़ंत इतनी तेज थी कि बलेनो कार के दोनों अगले टायर फट गए। बिजली का पोल आड़ा हो गया पोल के आसपास बना घेरा टूट कर चारों ओर बिखर गया। बलेनो में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें लोगों ने कार से बाहर निकाला और 108 और डायल हंड्रेड की मदद से सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। यदि कार के एअर बैग नहीं खुलते तो घायलों की स्थिति और भी गंभीर होती।
आपको बता दें कि गांधी बाजार निवासी आकाश जैन अपने साथी पलाश शिल्पकार के साथ रात करीब 12:15 बजे गांधी बाजार से बस स्टैंड की ओर जाने के लिए मुड़े और बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर व पोल से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों युवक घायल हो गए।