-संभवतः आनलाइन जुआं सट्टा में गई जान
-साइबर क्राइम में प्रशासन हो रहा विफल , हाउस अरेस्ट कर लूट रहे लाखों करोड़ों और जुआं सट्टा ले रहा युवाओं की जान
विनोद साहू बाड़ी रायसेन
देश प्रदेश में मोबाइल में आनलाइन जुआं सट्टा में नौनिहाल युवा होने से पहले ही इस जुआं सट्टा की गिरफ्त में जकड़ चुके । जिसके चलते मां-बाप की खून पसीने की कमाई तो गंवा रहे साथ ही अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर मां-बाप व परिजनों को चिरकाल के दुख में डुबा देते हैं ।
शुक्रवार को 10 बजे के करीब बाड़ी थाने को सूचना मिली बारना बांध के पास एक युवक पेड़ पर लटका हुआं हैं , सूचना पर तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पेड़ से उतार पर मौके मुआयना किया लेकिन कोई भी संदिग्ध या कोई सुसाइड नोट नहीं मिला । जैसे ही यह खबर सोसल मीडिया पर पहुंची तब उनके परिजन बाड़ी आये और शिनाख्त में मृतक सचिन धाकड़ पिता खुमान सिंह धाकड़ निवासी गणेश कोटपार बरेली की हुई । पिता ने बताया कि इसकी कोई दुश्मनी किसी से नहीं थी लेकिन उसने मेरे खाते से रात में अस्सी हजार रूपए निकाले जिसका कारण उसने नहीं बताया और अब इस हालत में मिला । पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई।