भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में विंटर वैकेशन के तहत क्रिसमस पर्व यानि 25 दिसंबर से अवकाश शुरू होते थे, लेकिन पहली बार विंटर वैकेशन क्रिसमस पर्व से नहीं, बल्कि उसके 5 दिन बाद 31 दिसंबर से शुरू होगा। हालांकि 25 दिसंबर क्रिसमस पर्व के दौरान प्रदेश के सरकारी दफ्तरों व स्कूलों में अवकाश रहेगा।
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रदेश में संचालित सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश में बताया कि इस साल शैक्षणिक सत्र में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2024 से शनिवार 4 जनवरी 2025 तक रहेंगे। अगले दिन 5 जनवरी को रविवार का अवकाश रहेगा, जबकि 6 जरवरी से स्कूल खुलेंगे। मालूम हो कि इससे पहले अब तक 25 दिसंबर क्रिसमस पर्व के दौरान विंटर वैकेशन होते थे, लेकिन अब यह परम्परा इस वर्ष से बदलने जा रही है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861