यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
स्वच्छ एवं सुरक्षित शौचालय की उपलब्धता एवं सतत उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान जनपद पंचायत उदयपुरा में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक कुमार उईके ने कहा कि हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के माध्यम से व्यक्तिगत शौचालय और सामुदायिक शौचायलयों की सुलभता, आवश्यकतानुसार मरम्मती,उचित रखरखाव तथा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समुदाय को अपने शौचालय को स्वच्छ बनाते हुए आकर्षक तरीके से चित्रित करें। कहा कि आगामी 10 दिसंबर तक चलाए जाने वाले इस अभियान में सामुदायिक चर्चा, जन जागरूकता गतिविधियां, स्कूल कॉलेज आधारित गतिविधियां, संध्या चौपाल, श्रमदान, रैली आदि का आयोजन किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य शौचालय की पेंटिंग, व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता परिसर को आकर्षक और स्वागतयोग्य स्थान में बदलने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती सपना रामजी पटेल , सुश्री आकांक्षा रघुवंशी, लक्ष्मण गुर्जर, प्रमोद लोधी, अमन चौरसिया, दिनेश राठौर, अनुराग भदौरिया, प्रेमनारायण राजपूत, राजेश लोधी, मुरली सराठे , अमर अहिरवार, सिराज खान, अशोक चौधरी, प्रीति शर्मा, सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।