Let’s travel together.

धरसीवां के मिथलेश वर्मा सहित पांच गुड सेमरिटन का हुआ सम्मान

0 100

एसएसपी डॉ संतोष सिंह ने किया सम्मान
सुरेंद्र जैन धरसीवां
रायपुर पुलिस ने गुड सेमेरिटन यानी नेक व्यक्तियो का सम्मान किया सड़क हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने वाले धरसीवां के मिथलेश वर्मा सहित पांच गुड सेमेंरिटन का एसएसपी डॉ संतोष सिंह ने सम्मान किया।
रायपुर जिला क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गो में घटित सड़क दुर्घटनाओं में आगे बढ़कर घायलों की जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को एसएसपी रायपुर डॉ.संतोष कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया
ज्ञात रहे कि उच्चतम न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कर जान बचाने वाले व्यक्तियों को ‘‘गुड सेमेरिटन’’ अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हे अधिक से अधिक प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने व अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है इसी के परिपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रतिमाह सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर उनकी जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है एवं उनके प्रचार-प्रसार के लिए शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कलेक्टोरेट गेट एवं मरीन ड्राइव में होर्डिंग्स लगाये जाते हैं
इसी क्रम में दिनांक 09 नवम्बर 2024 को एवं माह अक्टूबर 2024 में सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले 05 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


सम्मानित नागरिक 

01. श्री जितेन्द्र वर्मा पिता श्री रूपसिंह वर्मा ग्राम उमरिया थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर द्वारा दिनांक 07.10.2024 को मो.सा. चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर एक्सीडेंट हो जाने पर मो.सा. चालक एवं सवार व्यक्ति को गंभीर चोट आने पर आपके द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना देकर उपचार हेतु सीएचसी मंदिर हसौद भेजकर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

02. श्री प्रिंस तिवारी पिता श्री राजेश तिवारी, बंजारी मंदिर, रावांभाठाा जिला रायपुर द्वारा दिनांक 30.09.2024 को रावांभाठा बंजारी मंदिर के पास आइचर गाड़ी से टकराकर 03 व्यक्ति गंभीर रूप से वाहन में फंस गये थे जिसे तत्काल डायल 112 को सूचना देकर क्रेन की सहायता से फंसे व्यक्तियो को निकालकर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

03. श्री मिथलेश वर्मा पिता श्री गैंदराम वर्मा बैंक ऑफ बड़ौदा, धरसींवा जिला रायपुर द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल एम्बुलेंस वाहन बुलाकर चिकित्सा व्यवस्था हेतु नजदीकी हास्पिटल के ट्रामा सेंटर तक पहुंचाया गया एवं घायल व्यक्ति की मृत्यु होने पर निःशुल्क मरचुरी ले जा कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

04. श्री राहुल शादीजा पिता स्व. श्री श्याम लाल शादीजा, शैलेन्द्र नगर रायपुर दिनांक 12.10.2024 को आरंग चौक के पास सड़क दुर्घटना में मो.सा. चालक एवं सवार 02 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिसे तत्काल डायल 112 को कॉल कर एम्बुलेंस बुलाकर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायलों की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

05. श्री दुर्गेश कुमार कांड़े, कटोरा तालाब रायपुर द्वारा दिनांक 08.09.2024 को कटोरा तालाब गुरूद्वारा केे पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल डायल 112 को कॉल कर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन     |     रायसेन जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए  जिला भाजपा कार्यालय में हुई रायशुमारी     |     हृदय रोग विभाग के एचओडी डॉ. राजीव गुप्ता को ‘नेशनल वेटरन एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित     |     राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण, कार्यकर्ताओं ने छींद धाम में दी  शुभकामनाएँ     |     रायसेन की रामलीला :: सीता हरण प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति को देखकर मंत्र मुग्ध हुए दर्शक     |     पुलिस कस्टडी के दौरान मौत का मामला,महिला थाना प्रभारी सहित 4 आरक्षक निलंबित     |     वित्तीय संकट से जूझ रहे जिला सहकारी बैंक को बचाने के लिए आगे आए सिंधिया, सीएम को पत्र लिखकर की आर्थिक सहायता की मांग,बोले- गबन करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई     |     शिवपुरी के बाल आश्रय गृह में मनाया गया बीर बाल दिवस     |     छत्तीसगढ़ के आठ बंधुआ मजदूरों को प्रशासन की टीम ने कराया मुक्त, मजदूरों को न वेतन दिया जा रहा था ना भोजन     |     कुल्हाड़ियां गांव में बिजली कर्मचारियों ने बिजली केवल की दुरुस्त     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811