मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल, 31 अक्टूबर गुरुवार को दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया है। दीवानगंज, अंबाडी, सेमरा, जमुनिया कायम पुर बरजोर पुर, नर खेड़ा, सरार , गिदगड, मुस्काबाद, सत्ती , बालमपुर समेत सभी ग्रामीण व कस्बों में दीपावली का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
लोगों ने जहां अपने घरों में महालक्ष्मी का पूजन कर दीप जलाए, तो वहीं रात में रंग-बिरंगी रोशनियों और आतिशबाजी से आसमान जगमग हो गया। सभी गांव रंग बिरंगी रोशनी से नहाए नजर आ रहे हैं। हर तरफ सिर्फ रोशनी और खुशहाली है। क्षेत्र में दीपावली पर सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। लोग सुबह से ही लक्ष्मीजी की
पूजन के लिए अपनी दुकानों, मकानों की सफाई करते देखे गए। ठेले वाले नीम के पत्ते, माला आदि लेकर खड़े हो गए थे। लोगों ने पत्ते, फूल आदि खरीदकर दुकानों, मकानों पर सजाए। लोगों ने अपनी दुकानों, मकानों और ऑफिसों में लक्ष्मी जी का पूजन पूरे विधि विधान से किया। शाम होते ही दीपावली की असली चमक नजर आई। रात 8 बजे लोगों ने शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन कर दीप जलाए, फिर बच्चों-बड़ों ने जमकर पटाखे चलाए। लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए। दीपावली के दिन भी रात तक बाजारों में खरीदारी करने वाले नजर आए।दीपावली पर दीवानगंज जगमग देखते ही बन रही थी। दीवानगंज सहित हर गांव में गली, मोहल्ले हर जगह आतिशबाजी और रोशनी ने कोना-कोना रोशन कर दिया। बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों सभी में गजब का उत्साह दिखा। इस बार दीपावली पर बाजारों में भी पिछले सालों की तुलना में अधिक कारोबार हुआ और दीपावली के दिन व्यापारियों के चेहरे पर भी यह खुशी साफ दिखी। सुबह से दिवाली की तैयारी कर रहे लोगों ने शाम को मां लक्ष्मी की पूजा के बाद बाजारों का रुख किया। देर रात तक बाजारों में खानपान और खरीदारी का दौर चलता रहा।