अनुराग शर्मा सीहोर
जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले के 4 विकासखण्डों आष्टा, इछावर, बुधनी एवं भेरुंदा में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है। इन प्रयोगशालाओं का संचालन जिले के युवा उद्यमियोंध्संस्थाओं द्वारा ही किया जायेगा। इच्छुक युवाओंध्संस्थाओं से 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। उप संचालक कृषि केके पाण्डेय ने बताया कि मृदा नमूना परीक्षण संबंधी मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमियों/संस्थाओं को संचालन के लिए आवंटित किया जायेगा। इसके लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रस्ताव/आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इस संबंध में अद्यतन सूचनाएं एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेगी।