रामभरोस विश्वकर्मा,भोपाल
भोपाल, शाहपुरा इलाके में फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले एक युवक के मामले में सर्व विश्वकर्मा समाज समिति भोपाल ने शाहपुरा भोपाल थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है. मृतक के परिजनों ने बेटे की मौत को संदिग्ध मानते हुए निष्पक्ष तरीके से जांच करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार लक्ष्मी परिसर शाहपुरा निवासी प्रवीण विश्वकर्मा (34) ने तीन सप्ताह पहले घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. मृतका की मां गीता विश्वकर्मा ने बेटे की आत्महत्या पर संदेह जाहिर किया है. इसको लेकर सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के *कार्यकारी प्रांताध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा और प्रदेश संयोजक विष्णु विश्वकर्मा के नेतृत्व में समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को शाहपुरा थाना प्रभारी से भेंटकर चर्चा की. समाज की तरफ से एक ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष प्रवीण विश्वकर्मा, संरक्षक सदस्य श्री एच .सी . पांचाल संभाग अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव हरीश विश्वकर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री बलराम विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरि नारायण विश्वकर्मा प्रदेश संयुक्त सचिव श्री नवनीत विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष जिला महामंत्री श्री धर्मेंद्र विश्वकर्मा श्री गोलू विश्वकर्मा श्री जितेंद्र विश्वकर्मा श्री प्रहलाद विश्वकर्मा प्रदेश से संगठन मंत्री श्री घनश्याम विश्वकर्मा वरिष्ठ समाजसेवी श्री ए . पी .विश्वकर्मा कोलार जिला मीडिया प्रभारी श्री अर्जुन विश्वकर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री विष्णु विश्वकर्मा पठार श्री हरिओम विश्वकर्मा कोलार श्रीमती वर्षा अनिल विश्वकर्मा श्री विशाल विश्वकर्मा समेत मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे. थाना प्रभारी ने मामले समिति पदाधिकारियों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।