भोपाल। मप्र शासन गृह विभाग ने 21 आईपी इस अधिकारियों की ट्रांसफर सूची जारी की हे।पंकज कुमार पांडेय को रायसेन जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया हे।श्री पांडेय उपायुक्त पुलिस इन्दौर जोन-3 में पदस्थ थे।श्री पांडेय 2016 बेच के आई पी इस अफसर हे। वह श्री विकास कुमार शाहवाल के स्थान पर रायसेन पुलिस अधीक्षक का पद भार ग्रहण करेंगे।शी शाहवाल को रायसेन से स्थानात्रित कर सागर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया हे।